क्या आप अपनी पोस्ट के टाइटल के नीचे अपना नाम लिख सकते हैं ?

क्या आप अपनी पोस्ट के टाइटल के नीचे अपना नाम लिख सकते हैं ? विनीत नागपाल      जैसा कि इस पोस्ट के टाइटल से स्पष्ट है कि क्या आप भी अपनी पोस्ट में टाइटल की ठीक नीचे अपना नाम लिख सकते है ? जैसे की प्राय: अखबारों में कहानी कालम में ठीक कहानी के टाइटल के नीचे दाईं तरफ उस कहानी के लेखक का नाम लिखा होता है | आप इसी को एक उदाहरण निम्न तस्वीर में देख सकते हैं |



     जैसा की आपने उपरोक्त तस्वीर में देखा कि ऐसा किया जा सकता हैं | इसके लिए किसी भी प्रकार के पैन पैंसिल की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी | बस आप को ये निम्न कोड कापी करके HTML/Javascript विजेट का चयन करके उसमें इस कोड को पेस्ट करके अपने ब्लॉग के साइडबार में लगाना है |

     यदि आपने कोड को स्थापित करने का काम आसानी से कर लिया तो आगे का काम तो बहुत आसान है | अब आप निम्न कोड में जहाँ आप अपनी पोस्ट का टाइटल यहाँ पर लिखें, वहाँ पर आपने अपनी पोस्ट का टाइटल लिखना है व जहाँ पर मेरा नाम लिखा है वहाँ पर अपना नाम लिखना है | जहाँ पर अपनी पोस्ट के बारे में विस्तार से यहाँ पर लिखें, लिखा है वहाँ पर आप अपनी पोस्ट के बारे में विस्तार से लिखें | यहाँ इस बात का ध्यान रखा जाए कि आपको इस कोड का इस्तेमाल एडिट मोड में करना है न कि कंपोज मोड में |

<p class="wn"> <citewb>अपनी पोस्ट का टाइटल यहाँ पर लिखें</citewb>
<cite>विनीत नागपाल </cite>
यहाँ पर अपनी पोस्ट के बारे में विस्तार से यहाँ पर लिखें|</p>

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. सुंदर प्रस्तुती बेहतरीन जानकारी,मैंने अपने पोस्ट पर लगा लिया,आभार,...
    नववर्ष 2012 की हार्दिक शुभकामनाए..

    --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. या तो आप अपने कंप्यूटर में [co="red"]Google IME[/co] के हिंदी इनपुट को इंस्टाल कर लें, या फिर आप इस लिंक पर जा कर अपने ब्लॉग पर हिंदी में टाइप करने वाला विजेट लगा लें | यहाँ पर आप आनलाईन हिंदी टाइप करने के बाद इस टेक्स्ट को कापी करने के बाद फेसबुक पेज पर पेस्ट कर दें |

      हटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |