अपने पिछले लेख में में मैंने भारत के किसी भी भाषा में टाइप करने वाल विजेट के बारे में लेख लिखा था जिस में उस लेख पर दिखाए बटन पर सिर्फ एक बार कलिक करने पर ही वो विजेट आपके ब्लॉग पर स्थापित हो जाता था | लेकिन उस विजेट का साइज काफी बड़ा था व मैंने कई ब्लॉग पर भ्रमण करने के देखा कि उन कई ब्लॉगस के साइडबार में जगह कम होने के कारण ये विजेट साइड बार से बाहर निकल जाता है | इससे पहले हिंदी ब्लॉग टिप्स पर भी ऐसे ही हिंदी टाइप करने एक विजेट पेश किया गया था | लेकिन मैंने बहुत से ब्लॉग पर देखा है कि हिंदी ब्लॉग टिप्स द्वारा पेश किया गया विजेट बहुत से ब्लॉगस के साइडबार से बाहर निकल रहा है |इस प्रकार ये ब्लॉग की खूबसूरती को खत्म करता हुआ सा प्रतीत होता हैं | बस इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने इस विजेट में कुछ बदलाव करंते हुए इसे थोड़े से छोटे आकार में पेश करने का फैसला किया |
आप इसकी झलक दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं | इस विजेट को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए नीचे दिखाई दे रहे बटन पर बस एक कलिक करना हैं | इसका साइज 207 X 172 है | यदि किसी ब्लोगर का साइडबार ये विजेट भी बाहर निकल रहा हो तो कृपया मुझे इस के बार में सूचित करें | उन के लिए इससे भी छोटा विजेट पेश कर दिया जायेगा |
एक जरूरी सूचना अपने ब्लॉग पर हिंदी में टाइप करने वाला ये विजेट दो बार न लगाएं | ऐसा करने से एक विजेट काम करना बंद कर देगा | ऐसा इसलिए कि दोनों विजेट में एस सी जावास्क्रिप्ट इस्तेमाल करने से एक ही विजेट में ये जावा स्क्रिप्ट काम करती है | हालाँकि इस समस्या का समाधान किया जा सकता है कि इस प्रकार से दो जावा स्क्रिप्ट यदि आपस में क्रास हो जायें तो उस में थोड़ा सा और कोड लिख कर इस का समाधान किया जा सकता है | इस समय ये मुनासिब नहीं है | इस विषय पर चर्चा फिर कभी अलग से एक लेख के ज़रिये प्रस्तुत की जाएगी |
यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!  |