पहला स्टेप : इस लिंक पर कलिक करें | एक नई विंडो खुलेगी आप इसे दाएं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं | जहाँ पर "URL to Like" लिखा है वहाँ पर अपने ब्लॉग का "URL" भरें |
दूसरे नंबर पर "Layout Style" की आप्शन आपको दिखाई देगी | जब आप इस बटन पर कलिक करेंगे तो ये बटन आप को और आप्शन दिखायेगा जिसका मतलब है कि आप जिस लाइक बटन का चुनाव करना चाहते है वो आप किस प्रकार का चाहते हैं | इस आप्शन से आप अपनी पसंद के बटन का चुनाव कर सकते हैं | इसे आप बाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं | आप इन तीनो प्रकार के बटनों को मेरी "यू-टयूब पर आप अपना खाता कैसे बनाएँ व यहाँ पर अपना विडियो कैसे अपलोड करें व एम्बेडेड कोड कैसे प्राप्त करें"
पर लगा देख सकते हैं | मैंने इस पोस्ट पर तीनो प्रकार के बटनों का प्रयोग करने के बाद ही इस पोस्ट को लिखा जा रहा है |
आप किस बटन का चुनाव करना चाहते हैं ये आप पर निर्भर करता है | आप इन तीनो आप्शन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं | आप्शन का चुनाव करने पर आप को किस प्रकार के बटन प्राप्त होंगे आप इसे दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं |
इसके बाद "गेट कोड बटन" पर कलिक करें | इसी पेज पर एक पापअप बाक्स उभरेगा | आप इसे दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं |
नोट :इस पेज पर किसी भी तस्वीर को देखने के लिए इस तस्वीर पर कलिक करें
इस पापअप बाक्स के पहले बाक्स में दिखाई दे रहे कोड को कापी करें व इसे अपने ब्लॉग के टेम्पलेट के एडिट मोड में <body> के ठीक नीचे इस कोड को पेस्ट कर दें | आप इसे बाएं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं कि कोड को कहाँ पर पेस्ट करना है | इस कोड को हरे रंग में दिखाया गया है |
अब इस पापअप बाक्स में दिखाई दे रहे कोड को कापी करें (इस कोड को आप चाहें तो बाईं तरफ दिखाई दे रहे बाक्स से भी कापी कर सकते हैं)| इस कोड को आप जहाँ पर चाहें वहाँ पर प्रयोग कर सकते हैं | यदि आप इसे आपनी पोस्ट में प्रयोग करना चाहते हैं तो आप वहाँ भी इसका प्रयोग कर सकते हैं | इसे आप चाहें तो टेम्पलेट के एडिट मोड में पेस्ट कर सकते हैं और यदि नही तो आप इस को उपयोग आपनी पोस्ट में जहाँ मर्ज़ी जी चाहे कर सकते हैं | अपनी पोस्ट में प्रयुक्त करने का सबसे बढ़िया तरीका ये है कि अपने टेम्पलेट के डैशबोर्ड पर कलिक करें फिर सेटिंग पर फिर फार्मेटिंग पर फिर पोस्ट टेम्पलेट बॉक्स में इस कोड को पेस्ट करने के बाद सेव सेटिंग पर कलिक कर दें | इस का फायदा ये है कि जब भी आप अपनी नई पोस्ट लिखने के लिए न्यू पोस्ट पर कलिक करेंगे ये कोड आपको अपनी पोस्ट में उपलब्ध मिलेगा व बार बार आपको कापी पेस्ट नहीं करना पड़ेगा | इस कोड को अपनी पोस्ट लिखते हुए जहाँ पर चाहें दिखा सकते हैं | आप यही कोड इस पोस्ट पर इसी पैरे के नीचे लगा देख रहे हैं |
दूसरी आप्शन यदि आप फेस बुक के पेज पर नहीं जाना चाहते तो तो आप इसे निम्न तरीके से अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं | सबसे पहले निम्न बाक्स में दिखाई दे रहे कोड को कापी करके इसे टेम्पलेट के एडिट मोड में <body> के ठीक नीचे पेस्ट कर दें |
जैसा कि आप पहले ऊपर पढ़ चुके हैं | अब अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक बटन का लिंक बनाने के लिए आप निम्न लिंक मेकर में अपने ब्लॉग का "Url" सिर्फ अपने ब्लॉग का नाम लिखें | जैसे मेरे ब्लॉग का लिंक है तो http://cityjalalabad.blogspot.com/ तो में सिर्फ cityjalalabad लिखूंगा | इसी तरह आप भी अपने ब्लॉग का नाम लिख कर कोड का निर्माण करें बटन पर कलिक करें | निम्न बक्से में एक कोड उभरेगा | इस कोड को उपरोक्त में पहले से ही वर्णित किये अनुसार प्रयोग करें |
स्टैंडर्ड बटन का कोड प्राप्त करने के लिए निम्न बाक्स में अपने ब्लॉग का नाम भरें
नीचे आप स्टैंडर्ड बटन देख सकते हैं
काउंट बटन का कोड प्राप्त करने के लिए निम्न बाक्स में अपने ब्लॉग का नाम भरें
नीचे आप मेरे ब्लॉग के पते के साथ काउंट बटन देख सकते हैं
बाक्स काउंट बटन का कोड प्राप्त करने के लिए निम्न बाक्स में अपने ब्लॉग का नाम भरें
नीचे आप मेरे ब्लॉग पर मेरे ब्लॉग के पते से बाक्स काउंट बटन देख सकते हैं
यदि आप को ये लेख पसंद आया है कृपया इस ब्लॉग के प्रशंसक बने नहीं तो अपनी नकारत्मक टिप्पणी करें !! |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!
sundar bahut achcha kaam kar rahe hain ..
जवाब देंहटाएंशुक्रिया मुरारी परीक जी |
जवाब देंहटाएंत्रुटी क्यों आ रही है
जवाब देंहटाएं