यू-टयूब पर आप अपना खाता कैसे बनाएँ व यहाँ पर अपना विडियो कैसे अपलोड करें व एम्बेडेड कोड कैसे प्राप्त करें


बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge

बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
जैसा कि इस लेख के शीर्षक से स्पष्ट है कि आज का ये लेख इसी विषय पर लिखा जा रहा है | हो सकता है कि पहले भी किस ब्लॉग पर इस प्रकार का लेख लिखा गया हो | परन्तु मुझे ये महसूस हुआ कि इस प्रकार का लेख उन नए प्रोयक्ताओं के लिए लिखा जाना जरूरी है जो यू-टयूब पर पर अपना कोई विडियो अपलोड करना चाहते हैं | ये लेख किसी भी ब्लॉग की नक़ल करने के लिए नहीं लिखा जा रहा | तो आइये जाने कि यू-टयूब पर अपना खाता कैसे बनाएँ | सबसे पहले निन् पंक्ति में दिए गए लिंक पर कलिक करें |
यू-टयूब पर नया खाता बनाने के लिए यहाँ पर कलिक करें

नोट : किसी भी तस्वीर को बड़े प्रारूप में देखने की लिए इस तस्वीर पर सिर्फ एक बार कलिक करें | इसे वापिस पुराने रूप में ले जाने के लिए दोबारा से इस पर कलिक करें | आज के बाद मैं कोशिश करूँगा कि मैं आपने लेख में प्रयुक्त तस्वीरों पर इसी स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करूं | इस स्क्रिप्ट की मदद से आप अपने किसी भी लेख को मय तस्वीर अपने पेज की लंबाई को कम किया जा सकता है | यदि आप भी इस स्क्रिप्ट का प्रयोग करना चाहते हैं तो मुझ से समपर्क कर सकते हैं |

जब आप इस लिंक पर कलिक करेंगे तो एक नई विंडो खुलेगी | इसे उपरोक्त दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं |

जब नई विंडो खुलेगी तो आप जहाँ पर "YOUR CURRENT EMAIL ADDRESS" लिखा हैं वहाँ पर आप अपना ई-मेल पता भरें |

इस नई विंडो में आप जहाँ पर "CHOOSE A PASSWORD" लिखा हैं वहाँ पर आप पासवर्ड टाइप करें |

इस नई विंडो में आप जहाँ पर "RETYPE ENTER PASSWORD" लिखा हैं वहाँ पर आप दोबरण से पहले वाला पासवर्ड टाइप करें |

इस नई विंडो में आप जहाँ पर "LOCATION" लिखा हैं वहाँ पर आप अपनी लोकेशन का चयन करें | कहने का तात्पर्य ये है कि लोकेशन के साहमने बने बाक्स के दायें तरफ दिखाई दे रहे डाउन ऐरो पर कलिक करेंगे तो आपको ये एक लिस्ट दिखायेगा | उस लिस्ट में से आप अपने देश के नाम का चुनाव करें |

इस नई विंडो में आप जहाँ पर "BIRTHDAY" लिखा हैं वहाँ पर आप अपनी जन्म तारीख भरेंगे |

इस नई विंडो में आप जहाँ पर "WORD VERIFICATION" लिखा हैं वहाँ पर आप दिखाई दे रहे वर्ड कैप्चा वर्ड को भरें |

इस नई विंडो में आप जहाँ पर "TERMS OF SERVICE" लिखा हैं वहाँ पर यदि आप गूगल द्वारा इस सेवा के लिए निर्धारित शर्तों को पढ़ सकते हैं | आप चाहें तो "PRINTABLE VERSION" पर कलिक करके इसका प्रिंट भी ले सकते हैं |

यदि आपको गूगल द्वारा निर्धारित शर्तें मंजूर हैं तो आप "I ACCEPT CREAT MY ACCOUNT" पर कलिक करें |


बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
जब आप "I ACCEPT CREAT MY ACCOUNT" बटन पर कलिक करेंगे तो एक नई विंडो खुलेगी | आप इसे दायें तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं |

अब आप "LINK THESE ACCOUNT" बटन पर कलिक करें |


बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
जब "LINK THESE ACCOUNT" इस बटन पर कलिक कर्रेंगे तो एक नई विंडो खुलेगी | आप इसे दायें तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं |

आपका खाता सक्रीय हो गया है | आप दाईं तरफ ऊपरी कोने में स्थित अपलोड पर कलिक करें |


बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
जब आप अपलोड पर कलिक करेंगे तो फिर एक नई विंडो खुलेगी | आप इसे दायें तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं | इस नई विंडो में आपको तीन आप्शन दिखाई देंगी |
पहली "Select files from your computer"
दूसरी "Upload multipele files"
तीसरी "Record from Webcam"



बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
पहली आप्शन अनुसार आप कोई भी विडियो अपने कम्पूटर से अपलोड कर सकते हैं |

जब आप "Select files from your Computer" पर कलिक करेंगे तो आपको बाएं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर अनुसार एक डाइलाग बाक्स उभरेगा | यहाँ पर आप उस विडियो का चयन करें व ओपन बटन पर कलिक कर दें |



बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
जब आप ओपन बटन पर कलिक करेंगे तो फिर से एक नई विंडो लोड होगी | आप इस का उदाहरण दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में इसे देख सकते हैं | आपको इस तस्वीर में एक जगह पर अपलोडिंग लिखा नज़र आर रहा होगा व इसके ऊपर एक हल्के नीले रंग की पट्टी सी दिखाई दे रही होगी | इस मेसेज का मतलब है कि जिस विडियो को अपलोड करने के लिए आपने चुना था वह विडियो अपलोड हो रहा है | ये अपलोडिंग आपके इन्टरनेट सेवाप्रदाता द्वारा दी जा रही सेवा पर निर्भर करता है कि ये विडियो कितनी देर में अपलोड होगा | अपलोड के स्थिति भिन्न-भिन्न जगह पर भिन्न भिन्न हो सकती है |

नोट : आप चाहें तो जो कुछ निम्न बताया गया है वो प्रक्रिया आप विडियो अपलोडिंग के दौरान भी पूरी कर सकते हैं | ये आपकी सुविधा अनुसार है आप ये प्रक्रिया पहले पूरी करना चाहते हैं या बाद में |

जब आपका विडियो अपलोड हो जाए तो जहाँ पर "Title" लिखा है वहाँ पर अपने द्वारा अपलोड किये गए विडियो को अपनी पसंद के अनुसार नाम दे सकते हैं |

"Tags" इस आप्शन में आप अपनी पसंद का टैग चुने ! इस का मतलब है कि यदि कोई व्यक्ति आपके इस विडियो पर किसी भी सर्च इंजन से पहुंचना चाहता है तो वो इस के मदद से आसानी से पहुँच सके | इसे आप इस तरह से भी समझ सकते हैं कि जैसे आपको किसी खास सरनेम से पुकारा जाता है वैसे ही आपने इस विडियो के लिए एक टैग का चुनाव करना है |

इसके बाद "Discription" बाक्स में इस विडियो के बारे में विस्तार से लिखिए कि इस विडियो में क्या सन्देश है |

इसके बाद "Category" आप्शन में आप उस कैटगरी का चुनाव करें कि आप अपने विडियो को किस कैटागरी के तहत रखना चाहते हैं |

इस के बाद "License" में आप अपना चुनाव करें |

इस के बाद "Privacy" आप्शन के तहत उस कैटगरी का चुनाव करें | यदि आप अपने इस विडियो को सभी के लिए उपलब्ध करवाना चाहते हैं तो "Public" का चुनाव करें | यदि आप इसे अनलिस्टेड रखना चाहते है तो अनलिस्टेड का चुनाव करें व यदि आप इस विडियो को किन्ही खास लोगो को ही दिखाना चाहते है तो आप "Private" आप्शन का चुनाव करें |

इस के बाद इससे नीचे जहाँ पर

बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge

"Thumbnail selections will appear when the video has finsihed processing" लिखा है इसका मतलब है इस विडियो का एक छोटा सा आइकन के रूप एक चित्र जब ये विडियो अपलोड का काम पूरा हो जाएगा उभरेगा | अंत में दाईं तरफ नीचे के तरफ दिखाई दे रहे सेव बटन पर कलिक करना है


बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
जब आप द्वारा अपलोड के लिए सेलेक्ट किया हुआ विडियो अपलोड हो जायेगा तो फिर एक नई विंडो उभरेगी | आप इसे दाएं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं |
जहाँ पर Link to this video लिखा है उसके बिलकुल ठीक नीचे आपको एक लिंक दिख दिखाई दे रहा होगा वो लिंक आप द्वारा यू-टयूब पर अपलोड किये गये विडियो का छोटा लिंक है | आप चाहें तो इस लिंक को अपने ब्लॉग पर प्रयोग कर सकते हैं


बड़े प्रारूप में देखने के लिए कलिक करें
View Inlarge
इस बाक्स के बिलकुल नीचे "Embed" लिखा नज़र आ रहा है | जब आप इस बटन पर कलिक करेंगे तो आपको एक कोड नज़र आएगा | इसे आप बाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में देख सकते हैं | व इस कोड को नीचे भी देख सकते हैं

<iframe width="420" height="315" src="http://www.youtube.com/embed/AnS4yQhyosc" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>

आप चाहें तो इस कोड को अपने ब्लॉग की पोस्ट पर पेस्ट कर दें | कोड पेस्ट करने के बाद जब आप अपनी पोस्ट को पब्लिश करेंगे तो ये विडियो आपकी पोस्ट में नज़र आने लगेगा | आप चाहें तो आप उपरोक्त कोड को अपने ब्लॉग पर पेस्ट करके देख सकते हैं कि ये कैसे काम करता है |

"Embed" के साथ ही आपको "Email" लिखा नज़र आएगा | आप चाहें तो इस बटन पर कलिक करके इस लिंक को ई-मेल भी कर सकते हैं |

"Email" बटन के साथ ही आपको फेसबुक का बटन दिखाई दे रहा होगा | आप चाहें तो आपने मित्रों से इसे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं | इसी के साथ ही आपको "आर्कुट""गूगल प्लस बटन " के बटन भी दिखाई दे रहे होंगे | आप चाहें तो आप अपने इस लिंक को आर्कुट व गूगल प्लस पर भी शेयर कर सकते हैं |

ई-मेल
मी
यदि आपको ये लेख पसंद आया है तो आपने विचारों से अवगत करवाएं | आप द्वारा की गई टिप्पणी मेरे लिए बहुत महत्व रखती है |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आप एक टाइपिस्ट कैप्चा ऑनलाइन के रूप में काम करना चाहते हैं?
    कृपया देखें: http://megatypersinvitation.blogspot.com
    मैं आपको मुक्त करने के लिए सॉफ्टवेयर और एक्टिवेशन आईडी दे देंगे .. :)

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |