do you want to send a message on this diwali form your mobile

क्या आप भी इस दिवाली पर एक संदेश भेजना चाहते हैं अपने मोबाइल से

जैसा कि उपरोक्त पंक्तियों से स्पष्ट है कि क्या आप वाकई में अपने मोबाइल से अपने मित्रों, रिश्तेदारों को बधाई सन्देश भेजना चाहते हैं ? यदि इसका जवाब हाँ में हैं तो सावधान हो जाइए ! चाहे आपके मोबाइल पर मेसेज पैक लागू है परन्तु फिर भी ये मोबाइल कंपनियां मोबाइल धारकों की जेब पर डाका मारने को तैयार बैठी हैं | जैसा कि हर त्यौहार पर होता है इस बार भी इन मोबाइल कंपनियों की योजना भी कुछ वैसी ही है | ये मोबाइल कंपनियां आज रात से यानी कि 25 अक्टूबर 2011 के रात के 12.00 बजे के बाद मोबाइल धारकों से लोकल मेसेज का एक रुपया, नैशनल मेसेज का एक रुपया पचास पैसे व इंटरनैशनल मेसेज का पांच रुपया चार्ज करेंगी |

या तो आप अपने चाहने वालों को, दोस्तों को, व रिश्तेदारों को आज ही बधाई सन्देश भेज दी जिए या फिर अपनी जेब पर डाका मारने को तैयार बैठी इन मोबाइल कंपनियों के शिकार बनिए |

शिकार बनने से मतलब मेसेज भेजने के बदले में मोबाइल कंपनियों को उनके द्वारा तय राशि का भुगतान कीजिए |

लेकिन इस तरह का भुगतान तो वो ही लोग करना चाहेंगे जो लोग ये मेसेज दीवाली के दिन के दिन ही भेजना चाहते हैं | कयोंकि ये उनकी मजबूरी होगी |

आप ये बात तो हुई मोबाइल कंपनियों के इस तरह से त्योहार पर शुद्ध व्यापारिक रवैया अपना कर पैसा वसूलने की बात !
अब यदि आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या अपने चाहने वालों को बधाई सन्देश दीवाली के दिन ही भेजना चाहते है तो वो फ्री मेसेज भेजने वाली वेबसाईट का सहारा ले सकते हैं | ऐसी बहुत सी वेबसाईट सक्रिय हैं | पर ऐसा तो वो लोग ही कर पायेंगे जिन के पास इन्टरनेट की फैसिलिटी है या जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करना जानते हैं और वो इंटनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या जिनके मोबाइल इन्टरनेट से मेसेज भेजने की सेवा से युक्त हैं | वो मोबाइल धारक क्या करें जिनके मोबाइल इस तरह से मेसेज भेजने की सेवा से युक्त नहीं हैं और वो मेसेज भेजना चाहते हैं उनके लिए एक सलाह वो अपने मित्रों से इस तरह का सहयोग मांगे | बहुत सी वेबसाईट फ्री में मेसेज भेजने की सुविधा प्रदान करती हैं | आप उन वेबसाईट से फ्री मेसेज भेज सकते हैं | कुछ वेबसाईट फ्री मेसेज के साथ शैड्यूल मेसेज भेजने की भी सुविधा देती हैं व ग्रुप मेसेज की भी सुविधा देती हैं | इनमें से एक वेबसाईट हैं ibibo.com इस वेबसाईट से मेसेज, शैड्यूल मेसेज व ग्रुप मेसेज भेजने के लिए आपको यहाँ पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा | इसके लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर व एक ई-मिल आई-डी होना जरूरी है | इसके इलावा भी बहुत सी वेबसाईट हैं जो फ्री मेसेज भेजने की सुविधा देती हैं | इनमे से कुछ के नाम निम्नलिखित हैं |
ऐसी एक वेबसाईट का नाम है स्पाईस एस.एम.एस. इस वेबसाइट पर बिना रजिस्टर किये भी मेसेज भेज सकते हैं | कुछ और वेबसाईट के नाम कुछ देर बाद ये पोस्ट लिखते वक्त लाईट जाने के कारण वेबसाईट के लिंक कुछ देर बाद प्रकाशित किये जायेंगे |

SMSGupshup.com
एक बढ़िया विकल्प गूगल एस.एम.एस.चैनल, यहाँ पर रजिस्टर करें व आपने दोस्तों को मेसेज करें
एक और विकल्प अतरो-चतरो डाट काम
एक और बढ़िया विकल्प 160by2.com
way2sms.com
440 करेक्टर के मेसेज के लिए विकल्प sms440.com
youmint.com/
indyarocks.com

इस बार की दीवाली पर आप के लिए "दीपावली मुबारक" का एक सन्देश अलग तरीके से "टिप्स हिंदी में" ब्लॉग पर तिथि 26 अक्टूबर 2011 को सुबह के ठीक 8.00 बजे प्रकट होगा | इस पेज का टाइटल "आप सब को "टिप्स हिंदी में" ब्लॉग की तरफ दीवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं" होगा इस पेज पर अपना सन्देश देखने के लिए आप के लिए एक बटन दिखाई देगा | आप उस बटन पर कलिक करेंगे तो आपके लिए सन्देश उभरेगा | यधपि इस लेख के जरिये इस ब्लॉग को देखें वालों के लिए एक खास सन्देश वो व्यक्ति, शख्स मेरे ब्लॉग पर आज के दिन मेरे ब्लॉग की फोलोवर्स लिस्ट में शामिल होता है या कोई ब्लोगर, पाठक इस ब्लॉग पर टिप्पणी करता है तो उसके लिए दीपावली के दिन पब्लिश होने वाले पेज पर उनके लिए ये खास बटन (बधाई सन्देश से सम्बंधित) उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की जायेगी | ये सुविधा सिर्फ आज शाम 5.00 बजे तक के पाठकों के लिए जो फोलोवर्स लिस्ट में शामिल होंगे या जो एक टिप्पणी करेंगे उनके लिए उपलब्ध हैं | कुछ को ये इतराज हो सकता है के हम क्यों टिप्पणी करें या फोलोवर्स बने | इसके लिए कोई पाबंधी नहीं हैं | ये सब आपके निर्णय पर निर्भर करता हैं | आप इन बटन की झलक निम्न तस्वीर में देख सकते हैं | इसलिए किसी को ये लगे कि हमारा नाम भी इन बटनस में शामिल होना चाहिए तो वो टिप्पणी या फोलोवर्स बन सकता हैं



ई-मेल
मी
यदि आपने इस लेख को पसंद किया है कृपया इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. सुंदर जानकारी देने की बधाई ...
    दीपपर्व मंगलमय हो....

    जवाब देंहटाएं
  2. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  3. नागपाल जी दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. Good post. You can make use of Sandeshlive bulk sms services to send all kind of sms.
    For more info: https://sandeshlive.com/

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |