मुझसे ई-मेल द्वारा संपर्क करने के लिए यहाँ पर कलिक करें
क्या आप अपने ब्लॉग की पुरानी लुक आउट से बोर हो चुके हैं यदि आपका जवाब नहीं भी है तो भी आप इस पर विचार कीजिये | निकट भविष्य में आप को इस का लेआउट बदलना ही पड़ेगा | कयोंकि गूगल इस ब्लॉग की लुक आउट को बदलने के लिए दृढ सकल्प दिखाई दे रहा है | जब भी आप अपने ब्लॉग पर लाग इन करते हैं तो आपको टॉप में दाईं तरफ एक मेसेज "Try the Updated Blogger Interface" लिखा दिखाई दे रहा होता है | हो सकता है बहुत से ब्लॉगरस ने इस तरफ ध्यान न दिया हो या हो सकता है
कि वो इस नए लुक आउट में जाना नहीं चाहते | लेकिन लगता है कि भविष्य में ये पुरानी लुकआउट लुप्त होने वाली है और इस की जगह नई लुक आउट ले लेगी | इसलिए यही समय है की आप नई लुक आउट को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए |
इसी तरह की एक नई लुक आउट का टेम्पलेट का लुक आउट आप नीचे देख सकते है | यदि आप इसी तरह के ही किसी आकर्षक नई लुकआउट को अपने ब्लॉग में लगाना चाहते है तो उस टेम्पलेट को डाउनलोड कीजिये व उस टेम्पलेट को अपलोड कर दीजिए |
यदि आप इस टेम्पलेट तो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर कलिक करें |
यदि आप इस टेम्पलेट का डेमो व टेम्पलेट सेटिंग के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर कलिक करें |
>
इसी तरह के एक और नए डिजाइनर लुक टेम्पलेट को देखिये
डाउनलोड लिंक पर कलिक करें व डाउनलोड कर लें ये के ज़िप फाइल होगी इसे अनज़िप कर लें | इस अनज़िप किये गए फोल्डर में आपको दाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर अनुसार इस फाइल मिलेगी | बस आपने इस फाइल को टेम्पलेट में अपलोड करना है |
ये फाइल अपलोड करने से आप को ये सलाह दी जाती है कि आप अपने टेम्पलेट का बैकअप जरूर ले लें | किसी तरह की अनहोनी होने की सूरत में आप अपना पुराना लुकआउट पा सकें |
नीचे कुछ और डिजाइन दिखाई जा रहे है आप डाउनलोड पर कलिक करके इन टेम्पलेट को डाउनलोड कर सकते हैं
यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !! |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!
नई जानकारी देने के लिए धन्यबाद...
जवाब देंहटाएंशुक्रिया धीरेन्द्र जी
जवाब देंहटाएं