प्रशन
सभी भारतीय भाषाओँ में टाइप करें वाला औज़ार अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं ?
उत्तर भारत की किसी भी भाषा में लिखें चाहे वो हिंदी हो, पंजाबी हो, गुजराती, मराठी, उर्दू, बंगाली या नेपाली भाषाओँ में टाइप करेने वाले इस विजेट को लगाने के लिए
इस लिंक पर कलिक करें व इस लिंक पर दिए गए निरेदेशों का पालन करें | किसी कारणवश यदि ये विजेट आप के ब्लॉग पर ठीक तरह से काम न करे तो आप इस विजेट को एडिट मोड में खोलें व देखें के
के बाद निम्न बॉक्स में दिखाई दे रही स्क्रिप्ट लगी हुई है या नहीं यदि नहीं तो आप निम्न बॉक्स में दिखाई दे रही स्क्रिप्ट को कापी करके <center>, के ठीक नीचे इस को पेस्ट कर दें आपका हिंदी टाइप करने विजेट ठीक से काम करने लगेगा | यदि फिर भी किसी कि परेशानी महसूस हो तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं |
प्रशन अपने ब्लॉग पर "Fluid Text Resizer" कैसे लगाएं ?
उत्तर क्या है ये कोड | कैसे काम करता है ये "Fluid Text Resizer" | आप निम्नलिखित दिखाई दे रहे किसी भी बटन पर कलिक करें | ऐ+ बटन पर कलिक करते ही इस पेज पर दिखाई देने फाँट का साइज बड़ा हो जायेगा व ऐ- बटन पर कलिक करते ही फॉण्ट का साइज कम हो जायेगा | आइये जाने की इस स्क्रिप्ट को किस प्रकार से अपने ब्लॉग पर लगाया जाये |
पूरी डिटेल यहाँ पर देखें
आप ब्लॉग पर "Image Magnify JQuery" कैसे लगाएं ?
उत्तर आप निम्न दिखाई दे रही किसी भी तस्वीर पर माउस से एक कलिक करें |
क्या हुआ, तस्वीर इसी पेज पर बड़े प्रारूप में दिखाई दी | जी हां | बस ! यही ट्रिक्स आज आपको बताई जा रही है | बहुत ही आसान |
पूरी डिटेल यहाँ पर देखें
प्रशन माडरेशन का विकल्प कैसे हटाएँ ?
उत्तर अक्सर जब आप किसी नए ब्लॉगर के ब्लॉग पर जाते है और वहाँ पर उसके किसी भी लेख पर कोई टिप्पणी करते हैं तो टिप्पणी करने के बाद एक मेसेज डिस्प्ले होता है "your message will be visible after approval." इस प्रकार टिप्पणी करने के पश्चात दोबारा से कोई ब्लॉगर उसी पोस्ट पर ये टिप्पणी करता है कि कृपया आप अपने ब्लॉग से माडरेशन के विकल्प को निष्क्रिय करें |
रीड मोर >>>
प्रशन ब्लॉग का बैकअप कैसे लें ?
उत्तर अक्सर नए ब्लॉगर को इस परेशानी का साहमना करना पड़ता है कि वो अपने ब्लॉग का बैकअप कैसे लें | कोई भी नया ब्लॉगर जब किसी लेख में "किसी ट्रिक्स या विजेट को टेम्पलेट के एडिट मोड में जाकर इस कोड को पेस्ट करें लिखा पढता है तो वह ब्लॉगर जिस किसी भी लेख को पड़ रहा होता है उस लेख में एक चेतावनी भी साथ में लिखी होती है इस प्रकार के किसी भी ट्रिक्स को आजमाने से पहले अपने ब्लॉग के टेम्पलेट का बैकअप जरूर ले लें | इस प्रकार की सावधानी अपनाने के सलाह इस लिए दी जाती है कि किसी भी अनहोनी की सूरत में बैकअप लिए टेम्पलेट से अपने ब्लॉग के पुरानी लूकाउट को दोबारा से पाया जा सके |" ......
रीड मोर >>>
प्रशन यू-टयूब पर अपना खाता कैसे बनाएँ ?
उत्तर जैसा कि इस लेख के शीर्षक से स्पष्ट है कि आज का ये लेख इसी विषय पर लिखा जा रहा है | हो सकता है कि पहले भी किस ब्लॉग पर इस प्रकार का लेख लिखा गया हो | परन्तु मुझे ये महसूस हुआ कि इस प्रकार का लेख उन नए प्रोयक्ताओं के लिए लिखा जाना जरूरी है जो यू-टयूब पर पर अपना कोई विडियो अपलोड करना चाहते हैं | ये लेख किसी भी ब्लॉग की नक़ल करने के लिए नहीं लिखा जा रहा | तो आइये जाने कि यू-टयूब पर अपना खाता कैसे बनाएँ | ......
रीड मोर >>>
प्रशन संगीता स्वरुप ( गीत ) जी ने पूछा है कि ब्लॉग को बेनामी की टिप्पणियों से कैसे बचाया जाए?
उत्तर आप अपने जी-मेल खाते पर लाग-इन करें | अपना इनबोक्स जीमेल की नई लुकआउट में खोलें | अब अपने इनबाक्स में उस बेनामी टिप्पणी को खोलें | व निम्न चित्र अनुसार Report Spam पर कलिक कर दें | आपके इस प्रकार करने से ये बेनामी टिप्पणी स्पैम बाक्स में चली जाएगी | इसके बाद इसी आई-पी से आने वाली टिप्पणी स्पैम में ही जाएगी |
Very good website.
जवाब देंहटाएंPlease tell me how to write on an image/photo in Hindi fonts.
Regards
[co="crimsonred"]किसी भी तस्वीर के ऊपर लिखने के लिए आप निम्न लेख पढ़ सकते हैं [/co]
हटाएंकिसी भी तस्वीर के ऊपर अपना सन्देश कैसे लिखें ?
BHAI VINEET NAGPAL JI
जवाब देंहटाएंMERE BLOGS PAR PRATYUTTAR KA OBTION ACTIVE NAHI HO PA RAHA HAI..KOI SARAL WIDHI HO TO BATAYE'N
आप मुझे टेम्पलेट भेज दे या फिर यदि आपको मुझ पर विश्वास हो तो यूजर नेम व पासवर्ड भेज दें | रिप्लाई बटन की आप्शन आन कर दी जायेगी |
हटाएंभाई जी,
जवाब देंहटाएंकुछ साइट्स एक्सप्लोरर में तो अच्छी चलती हैं, किन्तु क्रोम में नहीं चलतीं.ऐसी साइट्स विशेष तौर पर सरकारी साइट्स होती हैं. इनके हिंदी फोंट्स ठीक से काम नहीं करते, भले ही आपने साइट्स पर दिए हुए फोंट्स को इंस्टाल भी कर दिया हो.
आपके पास इस समस्या का कोई इलाज है क्या? यदि है तो कृपया मदद करें.
plz visit http://www.Raftaar24news.com
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइसे स्प्लैश स्क्रीन कहते हैं | इसे तरह के बटन को या कोई भी मेसेज या कोई भी तस्वीर ब्लॉग के लोड होने पर सबसे ऊपर दिखाई देती है | इसे बड़ी आसानी से किया जा सकता है | शीघ्र ही इस विषय पर पोस्ट लिखने की कोशिश की जाएगी |
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंफेसबुक लाईक विजेट पर पोस्ट आने वाली है | इसे लगाना बहुत आसान होगा |
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंSIR M KISI LADKI KO PATANA CHAHTA HU LAKIN KOI LADKI MUJHSE PATTI HI NAHI PLEAZE KOI UPAYA BATAO NA SIR YA KOI ACCHCHA SA VASHIKARAN MANTRA BATAO JISSE M KISI LADKI KO VASH M KARKE USEY APNI FRIEND BANALU?
जवाब देंहटाएं