इस का कारण अक्सर बताया जाता है कि ब्राउजर की एन्कोडिंग सही नहीं है तथा सलाह दी जाती है कि ब्राउजर की एन्कोडिंग यूनीकोड (UTF-8) कर दी जाए लेकिन इसके बावजूद भी कोई फर्क नहीं पड़ता । हाल ही में मुझे इसके लिए एक हल मिल गया – हिन्दी यूनीकोड रिपेयर टूल
यह एक ऑनलाइन टूल है जो कि खासकर जीमेल वाली समस्या को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें दिए गए खाने में कचरा हुए हिन्दी टेक्स्ट को चिपका कर ‘Fix It’ बटन दबाइए और यह तत्काल ही हिन्दी टेक्स्ट रिपेयर करके दिखा देगा। यहाँ से आप इसे कॉपी कर कहीं भी काम में ले सकते हैं ।
यदि आप इस प्रकार के बने बनाये यूनिकोड कचरा टेक्स्ट वेब पेज को आफलाइन अपने कम्पूटर में सहेजकर रखना चाहते हैं तो आप इस वेबपेज को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं | इस वेबपेज को आप इस नोटपैड पर खोलें | जब आप इस वेबपेज को इस नोटपैड पर खोलेंगे तो आपको निमं तस्वीर के अनुसार कोड लिखा दिखाई देगा | आप इसमें बाडी वाले सैक्शन में इस कचरा हुए टेक्स्ट को पेस्ट कर दें व "CTRL+SHIFT+ALT+X" इन चारो कीज़ को एक साथ दबाएँ आप का ये वेबपेज मोज़िला फायरफाक्स ब्राउज़र में खुलेगा | जब उए पेज मोज़िला फायरफोक्स में खुल जायेगा तो आप पाएंगे कि आपका कचरा हुआ टेक्स्ट बिलकुल सही दिखाई दे रहा है | आप निम्न दो तस्वीरों में देख सकते हैं | पहिली तस्वीर में आप को वो कचरा हुआ टेक्स्ट दिखाई दे रहा है और दूसरी तस्वीर में आपको दुरुस्त हुआ टेक्स्ट दिखाई दे रहा है | आप इस ठीक टेक्स्ट को कापी करके जहाँ आप चाहते है उस जगह पर इस टेक्स्ट का प्रयोग कर सकते हैं | तो अब आपके पास है बिलकुल फ्री कचरा हुए टेक्स्ट को रिपेयर करने वाला टूल | इस नोटपैड को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर कलिक करें
|
Great many thanks for your tips - it is invaluable for those struggling to get hindi web pages
जवाब देंहटाएं