आप सभी ने बहुत से ब्लॉगस पर या बहुत सी वेबसाईट पर कई प्रकार के बटन लगे देखें होंगे "जिन पर लिखा होता है इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए इस बटन पर कलिक करें "
"हिंदी में टाइप करने वाल विजेट अपने ब्लॉग में लगाएं "
टैब बार विजेट अपने ब्लॉग में लगाएं | ऐसा ही एक विजेट मैंने भी अपने ब्लॉग पर लगाया है | देखने के लिए कलिक करें
मेरे अपने ब्लॉग पर इस तरह के विजेट लगाने वाले बटनों पर इस प्रकार के मेसेज लिखे हुए हैं | क्या आप इस प्रकार का विजेट बनाना चाहते हैं | जाहिर सी बात है कि दूसरों के ब्लॉगस पर इस प्रकार के बटन लगा देखा कर सभी के मन में ये इच्छा जागती है कि काश हम भी इस प्रकार का कोई विजेट लगा पाते जिसमें हम भी ये सन्देश लगा सकते कि आप इस बटन पर कलिक करे हमारे ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाएं |
जी हाँ यही विषय है हमारी इस पोस्ट का ! आज इस लेख के ज़रिये मैं आपको एक छोटा सा विजेट निर्माण करने का तरीका बताऊँगा |
इसका विषय है :- अपने ब्लॉग के लोगो का विजेट बनाना |
सबसे पहले निम्न कोड को ध्यान से देखें | इस कोड को को जब आप अपने ब्लॉग पर लगायें |
आपने इस में सिर्फ एक परिवर्तन करना है
जहाँ पर "टिप्स हिन्दी में का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाएं" लिखा है वहाँ अपर आप अपना मेसेज या टेक्स्ट लिखेंगे | जो भी टेक्स्ट या मेसेज आप लिखना चाहें | आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं जो एक बटन के रूप में पर्दर्शित होगा उस पर आप द्वार लिखा हुआ वो टेक्स्ट या मेसेज दिखाई देगा | जैसा की मेंने "टिप्स हिन्दी में का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाएं" बटन में लिखा था
जब आप ये कोड लगा लें तो आपकी उस पोस्ट पर एक बटन पर्दर्शित होगा आप चाहे तो नीचे देख सकते हैं के एक बटन पर्दर्शित हो रहा है |
आब आप इस बटन पर कलिक करें | आप देखेंगे कि ये एक नए पेज पर ले जायेगा | ज्यादा जानकारी के लिए आप निम्न तस्वीर को ध्यान से देखें |
यदि आप एक से अधिक ब्लॉग लिखते हैं तो आप जहाँ पर सेलेक्ट ए ब्लॉग लिखा है वहाँ पर वो व्यक्ति अपना ब्लॉग सेलेक्ट करेगा जिस ब्लॉग पर वो आपका विजेट लगाना चाहेगा | दूसरे नंबर पर जहाँ पर टाइटल लिखा है वहाँ पर डिफाल्ट में जो विजेट टाइटल आपने लिखा है वो पर्दर्शित हो रहा होगा | आपके ब्लॉग को लगाने वाला ब्लोगर यदि चाहे तो इसमें परिवर्तन कर सकता है | ये परिवर्तन करने के बाद वो ब्लोगर या वो व्यक्ति जो अपने वेब पेज पर आपका विजेट लगाना चाहता है उस ऐड विजेट बटन पर कलिक करेगा तो निम्न तस्वीर के अनुसार एक विंडो लोड होगी
जो विंडो आपके साहमने लोड होकर दिखाई देगी उस पर एक मेसेज "लोगो टिप्स हिंदी में has beed added to your page"
अब यहाँ पर आप सेव बटन पर कलिक करें व "View" पर कलिक कर दे | उस ब्लोगर का या उस व्यक्ति का होम पेज लोड होगा व उस पेज पर आपका विजेट जो आप अभी लगाना सीख रहे थे दिखाई दे रहा होगा |
यदि आपने ये पहला स्टेप सफलता पूर्वक पूरा कर लिया तो समझिए की आपने "विजेट आपके ब्लॉग पर" विजेट बनाना सीख लिया | दूसरे स्टेप में कुछ खास नहीं है | बस वो कोड होता है जो आप द्वारा इस बटन पर कलिक करवाने के बहाने उस कोड को भी उस ब्लोगर या उस व्यक्ति के वेबपेज पर एक्सपोर्ट करके भेज दिया जाता है |
अब आप उपरोक्त व निम्न दोंनो तस्वीरों में अंतर देखिये | उपरोक्त तस्वीर में जहाँ पर
लिखा है उस के ठीक ऊपर निम्न तस्वीर में रेड लाइन के घेरे में दिखाए गए कोड को पेस्ट कर दें | ये कोड सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है | परन्तु आप ने इस कोड की जगह अपना कोड भरना है जिस तरह की सूचना आप किसी और ब्लॉग पर भेजना चाहते हैं | किसी भी प्रकार की मुश्किल पेश आने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं
मेरा ई-मेल पता : mycityjalalabad@gmail.com
Mobile No. 09646042574
यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !! |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!