मेरे अपने ब्लॉग पर इस तरह के विजेट लगाने वाले बटनों पर इस प्रकार के मेसेज लिखे हुए हैं | क्या आप इस प्रकार का विजेट बनाना चाहते हैं | जाहिर सी बात है कि दूसरों के ब्लॉगस पर इस प्रकार के बटन लगा देखा कर सभी के मन में ये इच्छा जागती है कि काश हम भी इस प्रकार का कोई विजेट लगा पाते जिसमें हम भी ये सन्देश लगा सकते कि आप इस बटन पर कलिक करे हमारे ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाएं |
इसका विषय है :- अपने ब्लॉग के लोगो का विजेट बनाना |
आपने इस में सिर्फ एक परिवर्तन करना है
यदि आप एक से अधिक ब्लॉग लिखते हैं तो आप जहाँ पर सेलेक्ट ए ब्लॉग लिखा है वहाँ पर वो व्यक्ति अपना ब्लॉग सेलेक्ट करेगा जिस ब्लॉग पर वो आपका विजेट लगाना चाहेगा | दूसरे नंबर पर जहाँ पर टाइटल लिखा है वहाँ पर डिफाल्ट में जो विजेट टाइटल आपने लिखा है वो पर्दर्शित हो रहा होगा | आपके ब्लॉग को लगाने वाला ब्लोगर यदि चाहे तो इसमें परिवर्तन कर सकता है | ये परिवर्तन करने के बाद वो ब्लोगर या वो व्यक्ति जो अपने वेब पेज पर आपका विजेट लगाना चाहता है उस ऐड विजेट बटन पर कलिक करेगा तो निम्न तस्वीर के अनुसार एक विंडो लोड होगी
जो विंडो आपके साहमने लोड होकर दिखाई देगी उस पर एक मेसेज
अब यहाँ पर आप सेव बटन पर कलिक करें व "View" पर कलिक कर दे | उस ब्लोगर का या उस व्यक्ति का होम पेज लोड होगा व उस पेज पर आपका विजेट जो आप अभी लगाना सीख रहे थे दिखाई दे रहा होगा |
अब आप उपरोक्त व निम्न दोंनो तस्वीरों में अंतर देखिये | उपरोक्त तस्वीर में जहाँ पर
लिखा है उस के ठीक ऊपर निम्न तस्वीर में रेड लाइन के घेरे में दिखाए गए कोड को पेस्ट कर दें | ये कोड सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है | परन्तु आप ने इस कोड की जगह अपना कोड भरना है जिस तरह की सूचना आप किसी और ब्लॉग पर भेजना चाहते हैं | किसी भी प्रकार की मुश्किल पेश आने पर आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं
मेरा ई-मेल पता : mycityjalalabad@gmail.com
Mobile No. 09646042574
![]() ![]() |