क्या आप जानते हैं कि किसी भी जावा स्क्रिप्ट में अपने मन मुताबिक बदलाव किया जा सकता है ?
ज्यादातर का जवाब नहीं में होगा | सिर्फ वे ही इस प्रशन का उत्तर हाँ में देंगे जो जावा स्क्रिप्ट में अपने मन मुताबिक बदलाव कर सकते हैं जो इस लैंग्वेज को अच्छी तरह से जानते हैं | मैं इस पर कोई बहुत लंबा भाषण या लेख नहीं लिखने वाला | मैं इसे आपको एक छोटे से उदाहरण से दिखाना चाहता हूँ
उपरोक्त बाक्स में आपको एक जावा स्क्रिप्ट दिखाई दे रही है | सबसे पहले तो आपको ये बता तो कि इस स्क्रिप्ट काम क्या करती है | आप इस स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट पर लगा दें बिना किसी टेम्पलेट के एडिट मोड में जाए |
ये स्क्रिप्ट उस पोस्ट के टाइटल को चलती हुई पट्टी की तरह दिखाई देगी | अप इस पूर्ण स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग के किसी भी पोस्ट पर इस्तेमाल कर सकते हैं | परन्तु आप जब भी इस स्क्रिप्ट को अपने ब्लॉग की पोस्ट पर इस्तेमाल करना चाहेंगे तो इस पूरे कोड को कापी करके पेस्ट करना होगा | जो कि हर बार एक दुष्कर कार्य लगेगा |
उपरोक्त बॉक्स में आपने देखा की मैंने इस स्क्रिप्ट से छेडछाड की हैं |
अब आप निम्न बाक्स में देखें मैंने इस स्क्रिप्ट को दो भागों में बाँट दिया हैं
व इस स्क्रिप्ट के दूसरे हिस्से को मैंने "http://code.google.com/p/tipshindimein/" पर अपलोड कर दिया है व उस स्क्रिप्ट का एक छोटा सा लिंक बना दिया है | इसे आप निम्न बाक्स में देख सकते है | आप निम्न बाक्स में पहली स्क्रिप्ट में जहाँ हिंदी में मैंने अपना मेसेज लिखा है उस की जगह आप अपना मेसेज लिखे व इन स्क्रिप्ट को कापी कर लें | अब आप डिजाइन पर कलिक करें फिर सेटिंग पर, फिर फार्मेटिंग पर पेज को स्क्रोल करते हुए नीचे जायें व जहाँ पर पोस्ट टेम्पलेट लिखा हुआ है उस के साहमने बाक्स में इन दोनों स्क्रिप्ट को पेस्ट कर दें व इसके बाद सेव सेटिंग पर कलिक कर दें | इस प्रकार की सेटिंग करने से जब भी आप नई पोस्ट लिखने के लिए न्यू पोस्ट पर कलिक करेंगे ये कोड आपको उस नई पोस्ट पर पहले से लगा दिखाई देगा | यहाँ पर आपको इस पोस्ट में सिर्फ एक चेंज करना है यदि आप अपने स्क्रोल करने वले मेसेज को बदलना चाहते है तो बदल लें अन्यथा उसी प्रकार रहने दे
तो आपने देखा कि आप जावा स्क्रिप्ट में अपने मनमुताबिक छेड़छाड़ करते हुए इस छोटी सी जावा स्क्रिप्ट के कोड में मन मुताबिक बदलाव कर चुके हैं |
यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !! |
"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!