how to setup Internet Download Manger V 5.15 on your computer

इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर वर्ज़न 5.15 ट्रायल वर्ज़न को फुल वर्ज़न कैसे बनाएँ
सबसे पहिले आप इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर वर्ज़न 5.15 को इस डाउनलोड बटन पर कलिक कर इसे डाउनलोड कर लें व इसे अनजिप कर लें


इसे अनजिप करने के लिए विनरार ज़िप सोफ्टवेयर यहाँ से डाउनलोड करें |

जब इसे अनजिप कर लेंगे तो आपको इस फोल्डर में निम्न इमेज अनुसार फाइल्स मिलेंगी :-

अब आप सेटअप फ़ाइल पर दो बार कलिक करें | सोफ्टवेयर इंस्टाल होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी |
               1                2                3               4               5
               6                7                8                9

इंस्टालेशन शुरू होने पर सब से पहिले उपरोक्त तस्वीर नंबर एक के अनुसार विंडो (स्क्रीन) दिखायी देगी | इस स्क्रीन पर आप नेक्स्ट बटन पर कलिक कर दें | इस के बाद दूसरे नंबर के अनुसार स्क्रीन उभरेगी इस स्क्रीन पर आप से इस की टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करते हैं तो आप नेक्स्ट बटन पर कलिक करें अन्यथा कैंसल बटन पर कलिक कर दें | इस के बाद तीसरे नंबर की तस्वीर के अनुसार जो स्क्रीन उभरेगी उस में ये सोफ्टवेयर आप यदि डिफाल्ट लोकेशन को छोड़ कर कहीं और इंस्टाल करना चाहते हैं तो ब्राउज़ बटन पर कलिक करें अन्यथा नेक्स्ट बटन पर कलिक कर दें | इस के बाद चौथे नंबर की तस्वीर के अनुसार स्क्रीन उभरेगी जी पर ये मेसेज लिखा होगा "you are now ready to install Internet Download Manager" आप इस स्क्रीन के नेक्स्ट बटन पर कलिक कर दें | कुछ ही समय के बाद ये सोफ्टवेयर इंस्टाल होने के बाद पांचवीं तस्वीर के अनुसार मेसेज आएगा "Internet Download Manager has been successfull installed" आप इस स्क्रीन पर फिनिश बटन पर कलिक कर दें व अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर लें |


अब आप छटे नंबर पर दिखाई दे रही तस्वीर के अनुसार "Correct_hosts_idm" फ़ाइल पर दो बार कलिक करें व अपने कम्पूटर को रिस्टार्ट कर लें | कम्पूटर रिस्टार्ट होने के बाद सबसे पहिले स्टार्ट बटन पर कलिक करें फिर प्रोग्राम पर व उस के बाद आठवें नंबर पर दिखाई दे रही तस्वीर अनुसार इन्टरनेट डाउनलोड मैनजर के फोल्डर में नवें नंबर पर दिखाई दे रही तस्वीर के अनुसार हरे रंग के राईट ऐरो पर कलिक करें | ऐसा करने पर एक इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर ट्रायल मोड में ओपन होगा | आप इसके रजिस्ट्रेशन बटन पर कलिक करें | अब आप "IDM 5.15 KEY" कैसे करें फाइल जो आपने डाउनलोड की है उस नोटपैड पर खोलें व यहाँ से फर्स्ट नेम, लास्ट नेम , ई-मेल आदि कापी करके रजिस्ट्रेशन विंडो में भर दे व लास्ट में कोई भी एक सिरिअल नंबर भरें व ओके बटन पर कलिक कर दें | ऐसा करने से आपका ये वर्ज़न फुल वर्ज़न बन जायेगा | एक बात का ध्यान रखें इस वर्ज़न को भ्होल कर भी अपडेट ना करें |

अब आप सातवें नंबर पर दिखाई दे रही तस्वीर अनुसार "IDM 5.15 tutorial-how-to-tweak" फ़ाइल को एडोब एक्रोबेट रीडर में खोल कर इस को इस फ़ाइल में बताये अनुसार इस कि सेटिंग कर लें | ये इन्टरनेट डाउनलोड मैनेजर दूसरे सभी प्रकार के डाउनलोड मेनेज़र से फाइल्स फास्ट डाउनलोड करता है


यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें | (किसी भी मुश्किल दरवेश होने पर आप मुझसे संपर्क करें)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |