Subscribe Us

header ads

how to setup a print button on your blogpost

क्या आप भी आपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट पर Print this page का बटन लगाना चाहते हैं ?

यदि आप का उत्तर हाँ में है, तो इसे अपने ब्लॉग पर स्थापित करना बहुत ही आसान है | आप निम्न कोड को कापी करें व अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट पर ज्यों का त्यों पेस्ट कर दें :-

Print this page

<p width="100" align="right"> <a onclick="window.print()"; href="#"><img style="margin-bottom:-7px;" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEivAqx7CbwMOFh0KUSGVNB9QgtGU4lFjH5rKLCJXRHugdiXdYF3vPqxarSqNn761RnHRoLe-CfXnFjMJtoVVOB_YDMiq9pR-QcMO7mjAJ_V4IBuabVqJCwav69Lu698Fl9JJGnt5cPRrVbE/s1600/printer-1.jpg" width="30" height="26" border="0"/>Print this page</a></p>

    है न बहुत ही आसान ! यदि आप इस प्रिंट बटन को हर बार प्रयोग करना चाहते हैं तो इस का सबसे आसान तरीका है कि आप सबसे पहले सेटिंग पर कलिक करें फिर फार्मेटिंग पर, फिर पोस्ट टेम्पलेट पर | वहाँ आप इस कोड को पेस्ट करने के बाद सेव सेटिंग पर कलिक कर दें | अब आप जब भी नई पोस्ट पर कलिक करेंगे ये कोड आपको पहले से उस नई पोस्ट में लगा हुआ मिलेगा व आपको बार बार ये कोड लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी | तो इस कोड का इस्तेमाल कीजिए व लुत्फ़ उठाएं |

क्या आपको ये आई-मैजिक अंदाज़ पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |


"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही अच्छी ब्लॉग ट्रिक. वनीत जी आप ब्लोगरो की बहुत ही अच्छी तरह से मदद कर रहे है.
    इसी तरह ट्रिक आप हमें बताते रहिएगा. आपका बहुत -बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |