Subscribe Us

header ads

आफलाइन हिन्दी यूनीकोड रिपेयर टूल

मेरे ई-मेल आई-डी में दैनिक भास्कर हिंदी द्वारा प्राप्त ई-मेल में प्राप्त संदेश में हिन्दी का कचरा बन जाता है जिससे वो न तो पढ़ी जा सकती है और न ही संपादन योग्य रहती है । एक और उदाहरण आपको बताते हैं जो व्यक्ति मोज़िला फायरफाक्स का इस्तेमाल करते हैं वो किस भी हिंदी ब्लॉग के किसी भी पेज को इस ब्राउज़र में खोलें व उसे के बाद "CTRL+U" बटन एक साथ दबाएँ व उस पेज के कोड को जांचें आप पायेंगे कि अपने अपने ब्लॉग के जिस पेज को खोला था उस पेज में लिखे गए टेक्स्ट को ये निम्न तस्वीर की भांति दिखा रहा है
इस का कारण अक्सर बताया जाता है कि ब्राउजर की एन्कोडिंग सही नहीं है तथा सलाह दी जाती है कि ब्राउजर की एन्कोडिंग यूनीकोड (UTF-8) कर दी जाए लेकिन इसके बावजूद भी कोई फर्क नहीं पड़ता । हाल ही में मुझे इसके लिए एक हल मिल गया – हिन्दी यूनीकोड रिपेयर टूल

यह एक ऑनलाइन टूल है जो कि खासकर जीमेल वाली समस्या को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें दिए गए खाने में कचरा हुए हिन्दी टेक्स्ट को चिपका कर ‘Fix It’ बटन दबाइए और यह तत्काल ही हिन्दी टेक्स्ट रिपेयर करके दिखा देगा। यहाँ से आप इसे कॉपी कर कहीं भी काम में ले सकते हैं ।

उपर जो टूल बताया गया है वो एक आनलाइन टूल है | आज आपको एक नई ट्रिक्स और बता रहे हैं वो ये कि आप इस प्रकार के कचरा हुए टेक्स्ट को आफलाइन भी रिपेयर कर सकते हैं | मैं एक यूनिकोड सपोर्ट आधारित नोटपैड++ वर्ज़न 5.9.3 का प्रयोग करता हूँ | आप इसमें इस कचरा हुए टेक्स्ट को कापी करके इस नोटपैड में कोई भी वेब पेज खोलकर बाडी सैक्शन में पेस्ट करके "CTRL+Shirt+ALT+X" ये चारो बटन इकठ्ठे दबाएँ | इन चारों बटनों को इकठ्ठा दबाने से ये वेब पेज मोज़िला फायरफाक्स ब्राउज़र में खुलेगा तो आप पायेंगे कि ये कचरा हुआ टेक्स्ट आपको सही अवस्था में दिखाई दे रहा है | आप निम्न तस्वीर में देख सकते हैं कि आपको टेकत कहाँ पर पेस्ट करना है |



यदि आप इस प्रकार के बने बनाये यूनिकोड कचरा टेक्स्ट वेब पेज को आफलाइन अपने कम्पूटर में सहेजकर रखना चाहते हैं तो आप इस वेबपेज को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं | इस वेबपेज को आप इस नोटपैड पर खोलें | जब आप इस वेबपेज को इस नोटपैड पर खोलेंगे तो आपको निमं तस्वीर के अनुसार कोड लिखा दिखाई देगा | आप इसमें बाडी वाले सैक्शन में इस कचरा हुए टेक्स्ट को पेस्ट कर दें व "CTRL+SHIFT+ALT+X" इन चारो कीज़ को एक साथ दबाएँ आप का ये वेबपेज मोज़िला फायरफाक्स ब्राउज़र में खुलेगा | जब उए पेज मोज़िला फायरफोक्स में खुल जायेगा तो आप पाएंगे कि आपका कचरा हुआ टेक्स्ट बिलकुल सही दिखाई दे रहा है | आप निम्न दो तस्वीरों में देख सकते हैं | पहिली तस्वीर में आप को वो कचरा हुआ टेक्स्ट दिखाई दे रहा है और दूसरी तस्वीर में आपको दुरुस्त हुआ टेक्स्ट दिखाई दे रहा है | आप इस ठीक टेक्स्ट को कापी करके जहाँ आप चाहते है उस जगह पर इस टेक्स्ट का प्रयोग कर सकते हैं | तो अब आपके पास है बिलकुल फ्री कचरा हुए टेक्स्ट को रिपेयर करने वाला टूल | इस नोटपैड को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर कलिक करें






यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी के साथ ही इस ब्लॉग के प्रशंसक भी बनिए !!

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं !!!!!!!!!!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |