Subscribe Us

header ads

आपने ब्लॉग पर "Image Magnify JQuery" स्क्रिप्ट कैसे लगाएं

आप निम्न दिखाई दे रही किसी भी तस्वीर पर माउस से एक कलिक करें |

क्या हुआ, तस्वीर इसी पेज पर बड़े प्रारूप में दिखाई दी | जी हां | बस ! यही ट्रिक्स आज आपको बताई जा रही है | बहुत ही आसान | कहीं "Edit HTML" पर जाने की जरूरत नहीं और ना ही ब्लॉग का बैकअप लेने की जरूरत .....

पहला स्टेप आप को ऊपर दिखाई गई तस्वीर में अपनी तस्वीर का लिंक लगाना है | आपने जहाँ पर src=" " के बीच में मेरे द्वारा प्रयुक्त की गई उपरोक्त तस्वीरों में लिंक लगाये गए हैं उन लिंकस को अपने लिंक से बदलना है | आप तस्वीरों के कोड व लिंक को निम्न बॉक्स में देख सकते हैं |
दूसरा स्टेप नीचे दिया गया कोड कापी करें व आप अपने ब्लॉग के जिस पेज पर लगाना चाहें वहाँ पर इसे पेस्ट कर दें
यदि आपने ये सब आसानी से कर लिया तो इमेज मैग्नीफाई कोड सफलतापूर्वक आपके ब्लॉग पर स्थापित हो गया है | बधाई स्वीकार करें | किसी भी प्रकार की मुश्किल पेश आने पर मुझ से संपर्क करें |
यदि आपको ये लेख पसंद आये तो कृपया टिप्पणी जरूर करें | (किसी भी मुश्किल दरवेश होने पर आप मुझसे संपर्क करें)

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी| इस कोड को आगे से हम भी इस्तेमाल करेंगे|

    जवाब देंहटाएं
  2. वनीत जी क्या बात है यह पोस्ट तो मेरे बहुत काम की है.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणी मेरे लिए मेरे लिए "अमोल" होंगी | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | अभद्र व बिना नाम वाली टिप्पणी को प्रकाशित नहीं किया जायेगा | इसके साथ ही किसी भी पोस्ट को बहस का विषय न बनाएं | बहस के लिए प्राप्त टिप्पणियाँ हटा दी जाएँगी |